सालों बाद इमरान के साथ किसिंग सीन पर बोलीं तनुश्री

By Editorji News Desk
Published on | Dec 10, 2023

केमेस्ट्री पर की बात

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात की.

Image Credit: Instagram

पहली बार अजीब लगा

एक्ट्रेस ने कहा कि जब हमने पहली बार किस किया तो मुझे बहुत अजीब लगा. दूसरी बार थोड़ा कम अजीब लगा.

Image Credit: Instagram

रियल में केमिस्ट्री नहीं थी

एक्ट्रेस ने कहा, 'वास्तविक जीवन में हमारी एक-दूसरे के साथ कोई केमिस्ट्री नहीं थी.

Image Credit: Instagram

वो अच्छे किसर नहीं हैं

तनुश्री दत्ता ने कहा, 'भले उनकी इमेज एक किसर-बॉय की हो, लेकिन न वो अच्छे किसर हैं और न ही मैं.

Image Credit: Instagram

हटा दिया था सीन

तनुश्री ने बताया कि हमने साथ में 3 फिल्में की है, फिल्म 'चॉकलेट' में भी हमारा एक किसिंग सीन था, लेकिन उसे हटा दिया था.

Image Credit: Instagram