Dipika के अलावा ये एक्ट्रेस निभा चुकीं सीता का किरदार

By Editorji News Desk
Published on | Jan 22, 2024

दीपिका चिखलिया

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता मां का रोल निभाया था. जिसके बाद लोग उन्हें सच में भगवान मानने लगे थे.

Image Credit: Instagram

रुबीना दिलैक

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने टीवी शो 'देवों के देव...महादेव' में दिखाए गए रामायण के ट्रैक में सीता का किरदार निभाया था.

Image Credit: Instagram

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने साल 2001 में बलदेव राज चोपड़ा और रवि चोपड़ा द्वारा निर्मित रामायण में सीता का रोल किया था.

Image Credit: Instagram

देबिना बनर्जी

साल 2008 में आए टीवी शो 'रामायण' में एक्ट्रेस देबिना ने सीता का किरदार निभाया था. इस शो में एक्ट्रेस के पति गुरमीत चौधरी राम बने थे.

Image Credit: Instagram

शिव्या पठानिया

साल 2019 में आया 'राम सिया के लव कुश' भी काफी पॉपुलर हुआ था. इसमें शिव्या पठानिया को सीता का रोल निभाते हुए देखा गया था.

Image Credit: Instagram

मदिराक्षी मुंडले

सीरियल 'सिया के राम' में एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले माता सीता के रोल में नजर आई थी.इस शो में राम का किरदान एक्टर आशीष शर्मा ने निभाया था.

Image Credit: Instagram