ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'फाइटर' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
फिल्म के टीजर और इसके गानों को काफी पसंद किया जा रहा है.
इसी बीच फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.
बता दें, IMDb ने साल 2024 की आने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में ऋतिक और दीपिका की फिल्म 'फाइटर' को पहला स्थान मिला है.
इस लिस्ट में 11 फिल्मों के नाम हैं, जिनमें सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' नंबर 1 पर है.
जहां 'फाइटर' नंबर 1 पर है, वहीं 'पुष्पा 2' को दूसरा और 'वेलकम टू द जंगल' को तीसरा स्थान मिला है.