आमिर खान की बेटी आयरा खान के उदयपुर में प्रीवेडिंग फंक्शन चल रहे हैं. फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
मंडे को आयरा की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. इस दौरान आमिर खान ने भी अपने हाथों पर मिनिमल मेहंदी लगवाई थी.जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
आयरा के संगीत से आमिर खान का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह संगीत सेरेमनी में बचना ऐ हसीनो गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं.
आज आयरा खान और नूपुर शिखरे उदयपुर के ताज लेक पैलेस में महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं.
आयरा खान और नूपुर शिखरे यूं तो शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस कपल ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड वेडिंग की थी.
शादी में नूपुर दौड़ते-भागते बारात लेकर पहुंचे थे. वो 8 किलोमीटर दौड़कर वैन्यू तक पहुंचे थे. वहीं उन्होंने शॉर्ट्स और बनियान में शादी की थी.