लंबे समय से लंबित यूपी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार (Uttar Pradesh Cabinet Expansion) आज शाम को हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम छह बजे होगा जिसमें 7 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. जिन लोगों को मंत्री बनाया जाना है कि उसमें कांग्रेस से BJP में शामिल हुए जितिन प्रसाद (Jitin Prasad), पलटू राम, संजय गौड़, संगीता बिंद, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति और छत्रपाल गंगवार शामिल हैं. अहम ये है कि कैबिनेट विस्तार के साथ ही कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है हालांकि ये साफ नहीं है कि किन-किन नेताओं का पत्ता कटेगा. ऐसी चर्चा है कि संजय निषाद (Sanjay Nishad) और पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता को भी मंत्री बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Kanhaiya expected to join Congress: कन्हैया और जिग्नेश मेवाणी 28 सितंबर को थाम सकते हैं 'हाथ'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैबिनेट विस्तार में एक और डिप्टी CM बनाया जा सकता है जो दलित वर्ग का होगा. कैबिनेट विस्तार के लिए ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandi Ben Patel) रविवार को लखनऊ वापस लौटी हैं. इस विस्तार के सहारे CM योगी आदित्यनाथ की कोशिश दलित वर्ग के साथ-साथ ब्राह्मणों को लुभाने की भी होगी. बताया जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर पिछले माह गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में ही लग चुकी थी. इस बैठक में अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल शामिल हुए थे.