TERI द्वारा आयोजित वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट यानि WSDS 2022 में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने जल सरंक्षण को लेकर बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पानी की बचत हर किसी की बुनियादी प्राथमिकता होनी चाहिए. समिट में जावडे़कर ने कहा कि देश में 85% पानी की खपत खेती के क्षेत्र में होती है लिहाजा हमें अधिकतम बचत वहीं करनी होगी. जिसके लिए हमें न सिर्फ नई तकनीक का प्रयोग बढ़ाना होगा बल्कि जल संरक्षण के दूसरे प्रचलित उपायों को भी अपनाना होगा.
जावडे़कर ने कहा कि इसके अलावा हमें अपने घरों में भी पानी का बेहद सतर्कता से उपयोग करना होगा. इससे भी हम करीब 50-60 फीसदी तक पानी बचा सकते हैं. केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि हाउसिंग सोसाइटीज और बड़े-बड़े भवनों में भी छतों पर इकट्ठा होने वाले पानी का सरंक्षण करके पानी की उपलब्धता को बढ़ाई जा सकती है.