ऑनलाइन जानकारी मुहैया कराने वाली वेबसाइट Wikipedia को भारत सरकार ने आड़े हाथों लिया है. भारत सरकार ने Wikipedia को उनके प्लेटफॉर्म से उस लिंक को हटाने आदेश दिया है जिसमें जम्मू और कश्मीर का गलत नक्शा दिखाया गया है. दरअसल, ये मामला एक ट्विटर यूजर ने उजागर किया था, जिस पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कार्रवाई की. दरअसल ये पहली बार नहीं जब भारत सरकार ने किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत का गलत नक्शा दिखाने पर सख्ती दिखाई है. इससे पहले लद्दाख को चीन का हिस्सा बताने वाले मैप पर ट्विटर ने संसदीय पैनल के सामने लिखित तौर पर माफी मांगी थी.