देश में कोरोना के नए केसों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 3 लाख 14 हजार 835 नए केस आए जबकि 2104 मरीजों की सांसें इस महामारी ने थाम ली. इससे पहले सिर्फ अमेरिका में ही इसी साल 8 जनवरी को सबसे ज्यादा 3 लाख 7 हजार 581 नए केस 24 घंटे में सामने आए थे. कुल मरीजों और एक्टिव मरीजों के मामले में दुनिया में भारत दूसरा और कुल मौतों के मामले में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद चौथे नंबर पर है. बहरहाल देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गई है जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 1 लाख 84 हजार 657 पर पहुंच गया है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 85 फीसदी औऱ डेथ रेट बढ़कर 1.17% हो गया है. हालांकि वैक्सीनेशन के आंकड़े कुल सुकून देते हैं. देश में अब तक 13 करोड़ 23 लाख 30 हजार 644 डोज दी जा चुकी है.