चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) जल्द ही कांग्रेस के चाणक्य बन सकते हैं. ये दावा किया है हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में. HT के मुताबिक प्रशांत कांग्रेस में बतौर महासचिव (General Secretary) ज्वाइन कर सकते हैं.
दरअसल राहुल और प्रियंका गांधी (Rahul and Priyanka Gandhi) के साथ उनकी मुलाकात के बाद से ही सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है. रिपोर्ट के मुताबिक खुद राहुल गांधी ने एक बैठक कर प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने के लिए पार्टी नेताओं से राय मांगी है.
बताया जा रहा है कि बीते साल ही प्रशांत ने गांधी परिवार (Gandhi family) के सामने कांग्रेस के रिवाइवल को लेकर एक प्लान पेश किया था. जिसके बाद इसी साल बीते 22 जुलाई को कांग्रेस के सीनियर नेताओं से इस संबंध में सुझाव मांगे गए. ऐसा समझा जा रहा है कि राहुल गांधी अगले कुछ दिनों में इस पर अंतिम निर्णय लेने वाले हैं, हालांकि, उससे पहले वह पार्टी के नेताओं के सुझाव पर भी गौर करेंगे. यहां ये भी जानना जरूरी है कि बंगाल चुनाव के बाद से खुद प्रशांत किशोर राजनीति में आने की अटकलों को नकारते रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे लगातार विपक्षी दिग्गजों से मिल रहे हैं.