भारतीय कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की वैक्सीन को डब्लूएचओ (WHO) से मंजूरी मिलने में अभी और वक्त लग सकता है. दरअसल कोवैक्सिन (Covaxin) को लेकर मंगलवार को हुई बैठक के बाद डब्लूएचओ ने साफ किया है कि इस मामले में भारत बायोटेक से और स्पष्टीकरण मांगने की जरूरत है. हालांकि इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि इस हफ्ते कोवैक्सिन को डब्लूएचओ से मंजूरी मिल सकती है.
कोवैक्सिन को आपातकलीन उपयोग की सूची में शामिल करने के संबंध में पीटीआई-भाषा की तरफ से ईमेल के माध्यम से पूछे गए एक सवाल के जवाब में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को बैठक की और फैसला किया कि टीके के वैश्विक उपयोग के मद्देनजर अंतिम लाभ-जोखिम मूल्यांकन के वास्ते निर्माता से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगे जाने की जरूरत है. अब इस मुद्दे पर 3 नवंबर को फिर से WHO की बैठक होगी.