कोलकाता में मेट्रो सेवाएं कब से शुर होंगी इस पर अब तक एकराय नहीं बन पाई है. गुरुवार को भी इस मसले पर सरकार और अधिकारीयों के बीच लंबी बैठक हुई लेकिन कोई एक तारीख तय नहीं हो पाई. दरअसल केंद्र सरकार ने देशभर में सात सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं लेकिन कोलकाता मेट्रो प्रशासन अभी पशोपेश में है. हालांकि पहले राज्य सरकार ने 8 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू करने की इजाजत दी थी लेकिन बाद में इस आदेश को रद्द कर दिया गया. मेट्रो अधिकारियों ने स्वास्थ्य नियमों की उचित पालना के लिए राज्य सरकार से मदद का अनुरोध किया है.