Whatsapp, FB, Insta Down: सोमवार को रात करीब 9.15 बजे Whatsapp, Instagram और Facebook के सर्वर डाउन होने की खबर आई. राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में इन तीनों एप्स के डाउन होने से खलबली मच गई. कई यूर्जस ने इसको लेकर शिकायत की.
कुछ ही मिनटों में Twitter पर ये खबर ट्रेंड करने लगी. हालांकि Whatsapp, FB, Insta के डाउन होने फेसबुक का आधिकारिक बयान आया है. और कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस समस्या को जल्द ठीक कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें| न्यू Classic 350 की लॉन्चिंग भी नहीं आई काम, Royal Enfield की सेल सितंबर में गिरी 'धड़ाम'