वॉट्सएप (WhatsApp) ने नए आईटी नियम (New IT Rules) का अनुपालन करते हुए सितंबर महीने की अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. वॉट्सएप के साथ-साथ फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम और गूगल ने भी सितंबर माह की अपनी अनुपालन रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में वॉट्सएप ने 22 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन किया.
वहीं फेसबुक ने इस दौरान 2.69 करोड़, इंस्टाग्राम ने 32 लाख और गूगल ने 76,967 कंटेंट्स पर कार्रवाई कर उसे अपने प्लेटफॉर्म से हटाया. रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सएप को सितंबर में 560 शिकायतें प्राप्त हुईं और उसने कुल 22,09,000 भारतीय अकाउंट्स को बैन किया. जबकि इंस्टाग्राम को 418 शिकायतें प्राप्त हुईं और उसने 32 लाख कंटेंट्स पर कार्रवाई की. बता दें कि अपने मंच का गलत तरीके से उपयोग रोकने के लिए वॉट्सएप हर महीने औसतन 80 लाख अकाउंट्स को बैन करता है.