भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया है कि वे हर हाल में 25 जनवरी को दिल्ली कूच करेंगे. भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कहा कि 19 जनवरी को किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बैठक होनी है, जिसमें फैसला चाहे कुछ भी रहे, किसान 25 जनवरी को दिल्ली जरूर जाएंगे, क्योंकि अब यह लड़ाई दिल्ली में बैठे जिद्दी राजा और प्रजा के बीच की बन चुकी है. बता दें कि रविवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली स्थित किसान भवन में भाकियू की मासिक पंचायत हुई थी. जिसमें दिल्ली कूच का फैसला लिया गया. नरेश टिकैत के मुताबिक किसान आंदोलन में अब तक 60 किसानों की मौत हो चुकी है.