विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पुडुचेरी में कांग्रेस के 4 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद सीएम वी नारायणसामी ने कैबिनेट की बैठक की और बहुमत साबित करने का फैसला किया अब जरा विधानसभा के गणित पर नज़र डालते हैं. तीस सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 2016 में 15 सीटें जीती थी, इसके अलावा कांग्रेस को तीन डीएमके को 1 और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी पार्टी के पास था, मगर अब सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 10 हो गई है, चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, एक को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण पार्टी से बाहर निकाला जा चुका है. इसी तरह विपक्ष की बात करें तो 2016 के विधानसभा चुनाव में AINRC को सात सीटें, जबकि AIADMK को चार सीटें मिली थी. सदन मेंं बीजेपी के तीन नामित सदस्य हैं. पुडुचेरी में इस साल की शुरुआत में चुनाव हैं और चुनाव आयोग कभी भी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.