द वॉशिंगटन पोस्ट ने दुनियाभर के 16 अन्य मीडिया सहयोगियों के साथ मिलकर 'द पेगासस प्रोजेक्ट' नाम से जांच रिपोर्ट जारी की है. इस जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्राइवेट इज़राइली सॉफ्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल फोन टैप करने में किया गया.
यह खुलासा फ्रांस की संस्था Forbidden stories और एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) ने मिलकर किया है. आईए जानते हैं फॉरबिडन स्टोरीज है क्या?
1. पत्रकारों का एक साझा मंच है फॉरबिडन स्टोरीज
2. इसकी स्थापना 2015 में इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट लारेंट रिचर्ड ने की थी
3. चार्ली हेब्दो हमले में मारे गए पत्रकारों के काम को देखकर मिली प्रेरणा
4. एक नॉन-प्रॉफिट फ्रांस आधारित ऑर्गेनाइजेशन है फॉरबिडन स्टोरी
1. मंच का उद्देश्य पत्रकारों की संवेदनशील जानकारी की रक्षा करना
2. अगर पत्रकार को कुछ हो जाता है, तो उनकी स्टोरी पब्लिश करता है यह मंच
3. इसके अलावा पत्रकारों के बीच समन्वय का काम भी करता है यह मंच
4. अहम स्टोरी अलग-अलग देशों के मीडिया हाउस में कराते हैं पब्लिश