नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कई जगहों पर काफी हिंसक हो गया. पश्चिम बंगाल में पुलिस एक्टिव नजर आ रही है और पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है. शनिवार को जारी एक बयान में पुलिस ने कहा कि अबतक किसी भी हिंसक विरोध प्रदर्शन की खबर नहीं आई है. बता दें 13 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच पश्चिम बंगाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था, साथ ही कई जगहों पर हुई तोड़फोड़ और आगजनी से सरकारी संपत्ति को करोड़ों का नुकसान हुआ था. राज्यभर में बीजेपी नागरिकता संशोधन के समर्थन में मार्च निकालेगी. राज्यभर में हिंसक प्रदर्शनों में संलिप्त पाए गए 600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.