दक्षिण भारत के कार्नाटक (Karnataka) में भारी बारिश (Heavy Rain) से आम जीवन थम गया है. राज्य में कई जगह बारिश ने किसान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. हुबली शहर में आंधी के साथ भारी बारिश हुई. वहीं उत्तर भारत में भी मौसम का मिजाज थोड़ा अलग दिख रहा है.
इस बीच मौसम विभाग ने पहले ही चेतवनी जारी कर दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने नए बुलेटिन में चक्रवात शाहीन के कारण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि, अगले 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: मुंबई के लोकल ट्रेन में अब सुरक्षित होगा सफर, वेस्टर्न रेलवे ने विरार से चर्चगेट तक लगाया स्पेशल कैमरा
उधर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मौसम ने करवट ली है. शुक्रवार को दोपहर के डेढ़ बजते-बजते यहां आसमान में काले बादलों का जमावड़ा शुरू हो गया और जमकर बारिश हुई है.