अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान के कब्जे के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो आपको झकझोर सकती हैं. एक अफगानी लड़की का ऐसा ही वीडियो ईरान की पत्रकार (Iranian journalist) और एक्टिविस्ट मसीह अलीनेजाद ने ट्विटर पर पोस्ट किया है...
मसीह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- एक निराश अफगान लड़की (Afghan Girl) के आंसू जिसका भविष्य तालिबान के लगातार आगे बढ़ने से बिखर रहा है. अफगानिस्तान की महिलाओं के लिए मेरा दिल टूट रहा है. दुनिया ने उन्हें विफल कर दिया है. इतिहास यही लिखेगा.
ये वीडियो तालिबान के काबुल पर कब्जा करने से पहले का है. दरअसल तालिबान ने अपने पहले शासन के दौरान महिलाओं को घर से बाहर काम करने या स्कूल जाने से रोक दिया था. इसी को लेकर आशंकाओं के बादल गहरा रहे हैं. हालांकि अब तालिबान ने इस तरह की सख्ती से इनकार कर दिया है.