भले ही अभी थिएटर पूरी तरह से खुलने में वक्त हो लेकिन दर्शकों को मनोरंजन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के इस महीने में जहां एक तरफ देशभक्ति से लबरेज फिल्में मिलेंगी तो वहीं कॉमडी, सस्पेंस और ड्रामा का भी तड़का मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस महीने कौन सी फिल्में किस प्लेटफॉर्म पर हो रही हैं रिलीज.
फिल्म: डायल 100
रिलीज डेट: 6 अगस्त 2021, ज़ी 5
6 अगस्त को मनोज बाजपेयी, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर स्टारर 'डायल 100' (Dial 100) रिलीज हो गई है. मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन' सीरीज से अब तक लोगों के दिलों दिमाग पर छाए हैं ऐसे मे ये सीरीज दर्शकों को भी काफी पसंद आई है. वहीं नीना गुप्ता और साझी तंवर की अदायगी के भी सभी फैन हैं. ये सीरीज जी5 पर रिलीज हुई है.
फिल्म: शेरशाह
रिलीज डेट: 12 अगस्त 2021, अमेजन प्राइम वीडियो
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'शेरशाह' (Shershah) का निर्माण करण जौहर ने किया है. फिल्म कारगिल के हीरो विक्रम बत्रा की बायोपिक है. सिद्धार्थ ने कारगिल के इस हीरो का रोल बखूबी निभाया है. विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों का खासा प्यार मिला है. फिल्म 12 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनएयर है.
फिल्म: मराक्कर: लाइन ऑफ द अरेबियन सी
रिलीज डेट: 12 अगस्त 2021, सिनेमाघर
मलयाली फिल्म, 'मराक्कर: लाइन ऑफ द अरेबियन सी' (Marakkar: Lion of the Arabian Sea) की कहानी 16वीं शताब्दी की है. फिल्म एक नौसेना कमांडर कुंजली मराकर की कहानी बताती है जो पुर्तगाली आक्रमण के खिलाफ मालाबार तट की रक्षा के लिए जाने जाते थे. प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, मलयालम फिल्म में दक्षिण के सुपरस्टार मोहनलाल, अर्जुन सरजा और सुनील शेट्टी शामिल हैं. फिल्म 12 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी
फिल्म: भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया
रिलीज डेट: 13 अगस्त 2021, डिज्नी प्लस हॉटस्टार
13 अगस्त को पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को धूल चटाने वाले साल 1971 की यादें अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने सहयोगी कलाकारों के साथ मिलकर पूरी दुनिया के साथ साझा कर चुके हैं. स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो चुकी है. फिल्म में अजय देवगन का किरदार वाकई सराहनीय है.
फिल्म: बेल बॉटम
रिलीज डेट: 19 अगस्त 2021, सिनेमाहॉल
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) कहानी है एक ऐसे इंसीडेंट की जिसमें भारत का एक प्लेन हाईजैक हो जाता है और इसके बाद बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने की प्लानिंग होती है.
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी नजर आएंगी. रंजीत तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.