TMC सांसद शताब्दी रॉय के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच शुक्रवार को पार्टी और ममता बनर्जी के लिए राहत भरी खबर आई. पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी से लंबी चर्चा के बाद निकलीं शताब्दी ने कहा कि वो टीएमसी में हैं और रहेंगी, वो दिल्ली नहीं जा रहीं. दरअसल कहा जा रहा था कि शताब्दी अपनी पार्टी से नाराज हैं और वो BJP में जा सकती हैं. लेकिन शताब्दी ने तमाम कयासों पर फिलहाल विराम लगा दिया है. आपको बता दें कि बीजेपी लगातार टीएमसी में सेंधमारी की कोशिश कर रही है और उसे सफलता भी मिली है. ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में जा चुके हैं तो भाजपा और भी कई तृणमूल नेताओं के बीजेपी में आने का दावा लगातार कर रही है.