रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को देश का सबसे सेक्सी पुरुष घोषित किया गया है. 2000 लोगों पर किए गए सर्वे में 68 साल के बैचलर को देश का सबसे खूबसूरत पुरुष करार दिया गया. सुपरजॉब नाम की जॉब बोर्ड साइट के सर्वे (Survey) में 18 प्रतिशत पुरुषों और 17 प्रतिशत महिलाओं ने पुतिन को देश का सबसे आकर्षक पुरुष चुना. हालांकि यह पिछले साल की तुलना में यह एक प्रतिशत कम था. इसमें 300 शहरों से 1000 पुरुषों और 2000 महिलाओं को शामिल किया गया था. साइट ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन को रूसी अभी भी देश का सबसे आकर्षक पुरुष बताते हैं.