न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया ऑकलैंड पहुंच चुकी है... जहां उसे 24 जनवरी को पहला मैच खेलना है... ऑकलैंड पहुंचते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे पहले खाने के टेबल पर नज़र आए... उन्होंने वहां के टेस्टी मील का पूरा मजा लिया.. कप्तान कोहली के साथ रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और मनीष पांडे जैसे दूसरे टीम मेंबर ने भी ऑकलैंड के जायके का भरपूर लुत्फ उठाया... खाने के मेज से ली गई इस तस्वीर को विराट कोहली ने खुद शेयर किया है.