विराट कोहली (Virat Kohli ) के टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि टीम के भावी कप्तान के तौर पर केएल राहुल को तैयार किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें । Kohli Captaincy: कोहली के कप्तानी छोड़ने के ऐलान पर जानें क्रिकेट के दिग्गजों ने क्या कहा ?
गावस्कर ने आजतक से बातचीत में कहा कि केएल राहुल में कप्तान बनने की काबिलियत है और BCCI को भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. गावस्कर के मुताबिक IPL में राहुल ने अच्छी कप्तान की और कप्तानी के प्रेशर को अपनी बल्लेबाजी में नहीं दिखने दिया. गावस्कर ने राहुल को ODI फॉर्मेट का उपकप्तान बनाने का भी समर्थन किया है.