स्कूटी के हैंडल से फन निकालते इस सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर लोग इस खतरनाक सांप को कोबरा बता रहे है. वीडियो में दिख रहा है कि एक खड़ी स्कूटी के हैंडल से अचानक इस सांप के निकलने पर आस पास खड़े लोग चिल्ला उठते हैं. लेकिन एक शख्स इस सांप को बाहर निकालने और काबू में करने के लिए एक अलग तरीका अपनाता है. शख्स ने पानी की बड़ी बोतल की मदद से सांप को काबू किया और फिर उसी बोतल में डाल स्कूटी के आगे रख दिया. स्कूटी पर लगी लाइसेंस प्लेट से लगता है कि ये तेलंगाना की घटना है.
इस वीडियो को बुधवार को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा शेयर करते हुए लिखा, बारिश में ऐसे मेहमान आम हैं, लेकिन इसे बचाने के लिए इस्तेमाल किया गया तरीका खास है.