Hydarabaad Viral Video: बच्चे को बेरहमी से पीटने के इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जिसने भी देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया. हद ये है कि जो शख्स इस वीडियो में बच्चे को पीट रहा है वो उसका ही पिता है. फिलहाल पुलिस (Police) ने बच्चे की मां की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. दरअसल मामला बीते शनिवार यानी 27 नवंबर का है. हैदराबाद के ट्रूप बाजार में बतौर सेल्समैन काम करने वाला अशोक घाटे शराब के नशे में धुत्त होकर छोटी सी बात पर अपने बच्चे को मारने लगा. उसने खुद ही अपनी बेटी को मोबाइल देकर वीडियो बनाने को भी कहा.
वीडियो में आप सुन सकते हैं कि कैसे अशोक की पत्नी और बच्ची उससे बच्चे को छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं. लेकिन अशोक का दिल नहीं पसीजा और उसने बच्चे को इतना मारा कि उसका डंडा भी टूट गया. बाद में अशोक की पत्नी और पीड़ित बच्चे की मां की शिकायत पर चत्रिनाका पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.