कुत्ते (Dog) की वफादारी से हम सभी वाकिफ हैं. कुत्ते को सबसे ईमानदार और बेहद ही भरोसेमंद जानवर भी माना जाता है. लेकिन अगर आपको कहा जाए कि यह बच्चों (kids) को होमवर्क (Homework) करने में मदद भी कर सकता है, तो क्या आप इस बात पर भरोसा करेंगे?
Viral video: चिंपैंजी ने धोए इंसानों की तरह कपड़े. वायरल हुआ वीडियो
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुत्ता बच्चे के होमवर्क को करने में उसकी मदद कर रहा है. वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा घर पर अपने कमरे के भीतर होमवर्क कर रहा होता है, तभी एक प्यारा कुत्ता आकर बच्चे की पीछे बैठ जाता है और होमवर्क करने में उसकी मदद करता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज hugoandursula पर शेयर किया गया है जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.