एक्टिंग से ज्यादा अपनी फिटनेस और एक्शन को लेकर सुर्खयों में रहने वाले विद्युत जामवाल ने (Vidyut Jammwal) फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) से सगाई कर ली है, वी भी एकदम कमांडो स्टाइल में. आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखने वाले विद्युत ने खास अंदाज में नंदिता को प्रपोज किया.
विद्युत सगाई के लिए नंदिता के साथ आगरा के पास एक मिलिट्री कैम्प पहुंचे, यहां उन्होंने नंदिता को रिंग तब पहनाई जब वे दोनों 150 मीटर लंबी दीवार से रैपलिंग करते हुए उतर रहे थे. एक्टर ने सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी. विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर करते हुए लिखा कि उन्होंने नंदिता को 'कमांडो के तरीके से प्रपोज किया.'
फैंस से लेकर सेलेब्स तक सब एक्टर को खूब बधाइयां दे रहे हैं, वहीं उनके इस अंदाज की भी काफी तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें : T-Series और Reliance Ent. ने मिलाया हाथ, 1000 करोड़ के बजट से बनाएंगे फिल्में