प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज़ (T-Series )और रिलायंस एंटरटेनमेंट ( Reliance Entertainment) ने 10 से अधिक फिल्मों का निर्माण करने के लिए हाथ मिलाया है,
जिसका बजट 1,000 करोड़ (1000 crore) से अधिक का रखा गया है. कोई शक नहीं कि यह एक धमाकेदार डील है, जिसे भूषण कुमार और शिबाशीष सरकार ने साइन किया है.
स्टूडियो के एक बयान के अनुसार, इस डील में तमिल ब्लॉकबस्टर के हिंदी रीमेक, एक बायोपिक, एक जासूसी थ्रिलर, एक कोर्ट रूम ड्रामा के साथ-साथ एक कॉमेडी, एक रोमांस ड्रामा और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म शामिल है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: नेहा भसीन और मूस को मिले सबसे कम वोट्स, ये कंटेस्टेंट हुईं शो से बाहर
इस डील से खुश टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कहा, 'एक साथ म्यूजिक मार्केटिंग पर काम करने के बाद, यह सहयोग सही समय पर हुआ है और यह हमारे संबंधों को और मजबूत करेगा.'