एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) स्टारर फिल्म 'शेरनी' (Sherni) में उनका फर्स्ट लुक सामने आया है. ऐमजॉन प्राइम वीडियो ने फिल्म का पोस्टर जारी कर इसकी रिलीज की जानकारी दी. पोस्टर में विद्या जंगल में डैशिंग अंदाज में नजर आ रही हैं. Amazon prime video पर अगले महीने यानी जून में फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर किया जाएगा. फिल्म में विद्या बालन एक मजबूत इरादों वाली महिला अफसर का मुख्य किरदार निभा रही हैं जो विपरीत परिस्थितियों से मुकाबला करती है.
'न्यूटन' फेम डायरेक्टर अमित मासुरकर की 'शेरनी' में विद्या बालन लीड रोल में नजर आएंगी. विद्या के अलावा फिल्म में शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में हैं.