अमेरिका ( America) की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को शुक्रवार तकरीबन एक घंटे 25 मिनट तक राष्ट्रपति पद (President of America) की जिम्मेदारी दी गई. जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. दरअसल अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden) नियमित कोलोनस्कॉपी जांच कराने के लिए शुक्रवार को वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती हुए थे. इसी दौरान उपराष्ट्रपति हैरिस को एक घंटे 25 मिनट तक के लिए अमेरिका का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था. इस बात की जानकारी खुद व्हाइट हाउस के प्रेस कार्यालय ने दी है.
ये भी पढें: World Media on Farm Laws: दुनियाभर के अखबारों ने कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर क्या कहा? यहां देखें
व्हाइट हाउस के प्रेस कार्यालय के मुताबिक सत्ता के अस्थायी हस्तांतरण की घोषणा करने वाले कांग्रेस को आधिकारिक पत्र सुबह 10:10 बजे भेजा गया था. हालांकि व्हाइट हाउस ने अपने बयान में आगे कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 11 बजकर 35 मिनट पर अपने पद की जिम्मेदारियों को फिर से संभाल ली थी.