पिछले कुछ दिनों से भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) पार्टी लाइन से अलग अपनी बात रख रहे हैं. अब उन्होंने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत (Parliamentary Constituency Pilibhit) में बारिश से बनी बाढ़ की स्थिति पर प्रदेश सरकार पर ही हमला बोल दिया.
उन्होंने ट्वीट किया कि तराई का अधिकतर इलाका बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित (badly affected by floods) है. बाढ़ से प्रभावितों को सूखा राशन उपलब्ध कराया है. ये दुखद है कि जब आम आदमी को प्रशासनिक तंत्र की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तभी उसे उसके हाल पर छोड़ दिया जाता है. जब सब कुछ अपने आप ही करना है तो फिर सरकार का क्या मतलब है?
बता दें कि पीलीभीत में शारदा और देवहा नदी (Sharda and Deva Rivers) उफान पर हैं. लिहाजा, नदी किनारे बसे गांव बाढ़ के पानी से डूब गए हैं. बुधवार को सेना की मदद से 500 से ज्यादा ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इससे पहले वरुण गांधी ने प्रदेश सरकार से फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: कुशीनगर एयरपोर्ट पर Akhilesh Yadav का PM Modi पर निशाना, कहा- शिलान्यास किया नहीं, उद्घाटन करने आ गए