विवेक ओबेरॉय को असल ज़िंदगी में 'हीरो' बनना काफी महंगा पड़ गया. दरअसल उन्होंने Instagram पर एक वीडियो पोस्ट की. इस वीडियो की वजह से विवेका का चालान कट गया. वीडियो में ओबेरॉय बाइक चलाते दिख रहे हैं. वैलेंनटाइन डे की इस वीडियो में वो अपनी पत्नी को राइड पर ले गए थे. गौर करने लायक बात ये है कि वीडियो में ना तो उन्होंने और ना ही उनकी पत्नी ने हेलमेट पहना है. दोनों ने मास्क भी नहीं पहना. मामले का संज्ञान लेते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ओबेरॉय का चालान काट दिया. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मास्क नहीं पहनने के मामले में उनपर FIR भी दर्ज की गई है.