Corona की संभावित तीसरी लहर (Third Wave) से पहले एक राहत देने वाले खबर सामने आई है. केन्द्र की बनाई सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को ट्रायल की मंजूरी देने की सिफारिश की है. ये सिफारिश दो से 17 साल के बच्चों पर ‘कोवोवैक्स’ टीके के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षण में 10 जगहों पर 920 बच्चे शामिल होंगे जिनमें 12 से 17 और 2 से 11 आयु वर्ग के प्रत्येक वर्ग में 460 बच्चों को शामिल किया जाएगा.
कंपनी की तरफ से दिए गए अपने आवेदन में कहा गया था कि संवेदनशील बच्चों में गंभीर बीमारी होने और मौतें होने के कई मामले सामने आए हैं. साथ ही ऐसी भी आशंका है कि तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करेगी. इसलिए जब तक बच्चों का टीकाकरण तब तक कोरोना का खतरा बना रहेगा.