Vaccine Gap: क्या सरकार ने बिना वैज्ञानिक सलाह के अपनी मर्जी से Covishield का गैप बढ़ाया?

Updated : Jun 16, 2021 15:52
|
Editorji News Desk

क्या सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) की दो डोज़ के बीच गैप अपनी मर्जी से बढ़ाया, बिना किसी साइंटिफिक एविडेंस के? ये सवाल अब इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि सरकार के सलाहकार पैनल (NTAGI) के तीन सदस्यों ने न्यूज एजेंसी रॉयटर को बताया है कि भारत सरकार ने वैज्ञानिक समूह 'नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन' (NTAGI) की सहमति के बिना ही Covishield वैक्सीन की दो खुराक के बीच के गैप को दोगुना कर दिया था. 

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 13 मई को कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज़ के बीच गैप को बढ़ाकर 6-8 हफ्ते की बजाय 12-16 हफ्ते कर दिया था. ये वो वक्त था जब देश में वैक्सीन की काफी किल्लत थी और इसे लेकर सरकार की लगातार आलोचना हो रही थी. सरकार ने कहा था कि NTAGI ने ब्रिटेन के नतीजों के आधार पर गैप बढ़ाने की सलाह दी है, लेकिन अब NTAGI के 3 मेंबर्स ने कहा है कि NTAGI के ऐसा डाटा था ही नहीं कि वो ऐसा कोई रिकमेंडेशन देता. 

यह भी पढ़ें | Explainer: Covaxin और Covishield के मुकाबले कितनी असरदार है Sputnik V ?

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के पूर्व निदेशक एमडी गुप्ते (MD Gupte) ने कहा कि - '12 से 16 सप्ताह, जिसे सरकार लेकर आई है... यह ठीक हो सकता है, नहीं भी हो सकता है. हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.'

NTAGI के सहयोगी मैथ्यू वर्गीस (Mathew Verghese) ने भी कहा कि - 'समूह की सिफारिश केवल 8-12 सप्ताह के लिए ही थी'. वहीं, कोविड वर्किंग ग्रुप के सदस्य जेपी मुलियाल (JP Muliyal) ने कहा कि - 'NTAGI के भीतर टीके की खुराक के अंतराल को बढ़ाने पर चर्चा हुई थी, लेकिन इसे 12-16 सप्ताह की सिफारिश नहीं की गई थी'.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कोरोना वायरस महामारी पर NTAGI के कार्यकारी समूह के प्रमुख का हवाला देते हुए कहा है कि खुराक के बीच गैप बढ़ाने का निर्णय वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित था. मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा- 'NTAGI के सदस्यों के बीच कोई असहमति जैसी बात नहीं थी.'

यह भी पढ़ें | Covishield की दो डोज़ के बीच गैप को लेकर लिया गया फैसला साइंटिफिक तथ्यों पर खरा: सरकार

COVID VACCINECOVISHIELD

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?