देश में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अपनी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसी के तहत राज्यों के पास 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन (10 crore Doses) का स्टॉक पड़ा है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इन आंकड़ों का दावा किया है. राज्यों के पास एक हफ्ते पहले करीब आठ करोड़ खुराक उपलब्ध थी. इस महीने की शुरुआत में ये संख्या करीब पांच करोड़ थी.
इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि अब वैक्सीन की आपूर्ति कोई मुद्दा ही नहीं है...अब राज्यों पर निर्भर है कि वे कितनी और कब वैक्सीन लगाते हैं.
बता दें कि, सरकारी आंकड़ों के अनुसार रविवार तक देश में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कम से कम 100 करोड़ वैक्सीन खुराक प्रदान की गई है. जिनमें से अब तक 97.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.