कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में घिरे भारत में वैक्सीन (vaccine) की कमी है, जिसे लेकर सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute of India) ने सफाई दी है. अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत बड़ी जनसंख्या वाला देश है और इतनी बड़ी आबादी का 2-3 महीने में वैक्सीनेशन करना मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की आबादी को पूरी तरह से टीका लगने में 2-3 साल लगेंगे.
टीकों के निर्यात को पूनावाला ने ऐसे समय पर जायज ठहराया है जब विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है और पूछ रही है कि दूसरे देशों में इसका निर्यात क्यों किया गया. अदार पूनावाला ने कहा कि हमने भारत में लोगो को दरकिनार करके कभी भी टीकों का निर्यात नहीं किया है और देश में टीकाकरण अभियान के समर्थन में हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.