यूपी के बलिया में योगी सरकार का पिंडदान करने वाले समाजवादी पार्टी के कथित कार्यकर्ता ब्रजेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बलिया पुलिस के मुताबिक, ब्राह्मणों को धोखे से बुलाकर गंगा घाट पर योगी सरकार का पिंडदान कराने और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर कथित सपा कार्यकर्ता ब्रजेश यादव को हिरासत में लिया गया. वायरल तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि लाल रंग की टोपी में एक शख्स है जो ब्राह्मणों के साथ बैठा है. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो पर माला चढ़ाई हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूरी पूछताछ कर रही है.