अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा है कि 6 जनवरी को हुई कैपिटॉल हिल हिंसा मामले में 9/11 हमले की तरह ही आयोग का गठन कर जांच की जाएगी. ये एक स्वतंत्र आयोग होगा जो कि घटना से जुड़े तथ्य और कारणों का पता लगाएगा. इस आयोग के लिए अमेरिका के दोनों सदनों में कानून पास कर राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. अहम ये है कि इस आयोग में कोई भी चुना हुआ प्रतिनिधि नहीं होगा सभी लोग सरकार से बाहर के होंगे. आरोप है कि 6 जनवरी को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटॉल हिल पर हमला किया था. हजारों की संख्या में आए लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, ऑफिसों में तोड़फोड़ की और शपथ वाले स्टेज पर भी कब्जा कर लिया था. हिंसा में 4 समर्थकों और 1 पुलिसकर्मी की मौत भी हुई थी.