अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पदभार संभालने के बाद पहली बार अमेरिका और चीन के नेता आमने सामने बैठे. अलास्का में हो रही शिखर वार्ता में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने जमकर एक दूसरे की नीतियों में खोट निकाले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और चीन के विदेशी मामलों के प्रमुख यांग जियेची की मुलाकात काफी तल्ख रही. बता दें कि पहले से ही दोनों देशों के बीच व्यापार, सीमा सुरक्षा और मानवाधिकार जैसे मुद्दों को लेकर रिश्ते तनावपूर्ण हैं. एक तरफ जहां ब्लिंकन ने चीन के आधिपत्य जमाने की प्रवृत्ति पर निशाना साधा वहीं चीनी नेता ने अमेरिका के खिलाफ चीन की शिकायतों की फेहरिस्त जारी कर दी.