अमेरिका के रक्षा मंत्री जनरल लॉयड जे ऑस्टिन 19 फरवरी से 21 फरवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे. पद संभालने के बाद ये ऑस्टिन की पहली विदेश यात्रा है. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ऑस्टिन का पहला विदेशी दौरा भारत में होना दोनों देशों के मजबूत रिश्तों को दर्शाता है. अपने दौरे पर ऑस्टिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य शीर्ष नेताओं से मिलेंगे. इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा होगी. साथ ही इंडो-पैसिफिक मुद्दों पर भी बात होगी. बता दें कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी अमेरिकी नेता का यह पहला भारत दौरा है.