एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है. लेकिल 26 साल बाद भी उन्हें उनकी सबसे सुपरहिट मूवी 'रंगीला' के लिए रंगीला (Rangeela) गर्ल के तौर पर याद किया जाता है. हाल ही में उर्मिला ने Zee कॉमेडी शो के मंच पर इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प सीक्रेट साझा किया.
शो के स्पेशल एपिसोड में उर्मिला ने बताया कि फिल्म में एक गाने के लिए उन्होंने अपने को-स्टार जैकी श्रॉफ की बनियान पहनी थी. उर्मिला कहती हैं- 'किसी को पता नहीं पर मैंने जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की गंजी रंगीला फिल्म के तन्हा तन्हा गाने में पहनी थी. ये बहुत मजेदार था. मुझे थोड़ा डाउट था पर मैंने उसे पहना और सब ऊपरवाले के हाथ में छोड़ दिया. और सच में मुझे बहुत प्यार मिला और सराहा गया. तो कुल मिलाकर इसका अंत अच्छा हुआ.'
ये भी पढ़ें: जॉनी लीवर की बेटी ने की Sonam Kapoor की जोरदार मिमिक्री, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट