Amul Macho Ad Controversy: बॉलीवुड सेलेब्स विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना एक अंडरवियर के ऐड को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. पहले आप देखिए कि इस ऐड में क्या है.
ऐड में आप देख सकते हैं कि रश्मिका मंदाना एक योग इंस्ट्रक्टर की भूमिका में नजर आ रही हैं, और विक्की कौशल के अंडरवियर के स्ट्रैप को देख रही हैं. ऐड के पहले पार्ट में रश्मिका, विक्की के अंडरवियर स्ट्रैप को देखकर अपनी काउंटिंग भूल जाती हैं. ऐड के दूसरे पार्ट में ऊपर की शेल्फ से रश्मिका, विक्की को कुछ उठाने के लिए कहती हैं, जिससे उनकी टी-शर्ट ऊपर हो और एक्ट्रेस की नजर अंडरवियर के स्ट्रैप पर चली जाए.
इस ऐड के बाद ट्विटर पर लोग रश्मिका और विक्की की जमकर क्लास लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इस तरह के चीप ऐड्स आपको शोभा नहीं देते."
वहीं एक और यूजर ने लिखा, "अगर जेंडर को बदल दिया जाए तो फेमिनिस्ट एक्टर को बैन कर देंगे. उन्हें गलत चीजें बोलने पर आ जाएंगे. पुरुषों पर हेट कॉमेंट्स आएंगे और ट्विटर पर फिर ये कैंपेन चलाया जाएगा. पैसों के लिए कुछ भी करेंगे?"
ये भी पढ़ें| Alia Bhatt के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज, 'कन्यादान' एड पर बढ़ गया विवाद