Lucknow Viral Video: इस वीडियो में दिख रहे इस शख्स का नाम है इच्छा राम यादव ... ये उत्तर प्रदेश प्रशासन में अंडर सेक्रेटरी (अवर सचिव) है ... वीडियो में इसे एक महिला के साथ जबरदस्ती (Sexually assaulting woman) करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. महिला बार बार इसे हटा रही है, जबरदस्ती को रोकने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन सेक्शन इंचार्ज इच्छा राम उसके साथ जबरदस्ती करता रहता है. हैरानी की बात ये है कि ये सब कुछ लखनऊ में मंत्रालय के मुख्यालय 'बापू भवन' में होता रहा.
महिला ने इच्छा राम के खिलाफ 29 अक्टूबर को धारा 354 और दूसरी धाराओं में FIR दर्ज कराई थी, लेकिन कमाल देखिए यूपी प्रशासन और पुलिस का. इच्छा राम को 10 नवंबर को गिरफ्तार किया गया, वो भी तब जब ये वीडियो वायरल हुआ. ये वीडियो खुद पीड़ित महिला ने बनाए थे जो कि यूपी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (UP Minorities Dept) में संविदा कर्मचारी हैं और इच्छा राम के अधीन काम कर रही थीं.
लोग अब सवाल कर रहे हैं कि इतना गंभीर केस होने के बावजूद आखिर यूपी पुलिस को इतने दिन क्यों लग गए ऐसे अफसर को गिरफ्तार करने में? आपको बता दें कि धारा 354 यानि 'स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग'. यह एक गैर-जमानती, संज्ञेय अपराध है और समझौता करने योग्य नहीं है. ये कानून में लिखा है, बावजूद इसके गिरफ्तारी में इतना वक्त क्यों लगा?
पीड़ित महिला का आरोप है कि इच्छा राम ने उसे 2018 से परेशान करना शुरू किया. पीड़िता के मुताबिक विरोध करने पर वो उसे नौकरी से निकलवाने और बर्बाद कर देने की झमकी देता था.