UP Election 22: मिशन यूपी में जुटी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने अभियान के केन्द्र में हमेशा से ही महिलाओं को आगे रखा है. बुधवार को उन्होंने लखनऊ में महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र (Women's Manifesto) जारी किया...जिसमें सबसे अहम ऐलान सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण का वादा है...जिसे 50 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य है. इससे पहले प्रियंका यूपी में 40 फीसदी महिलाओं को पार्टी का टिकट देने का भी वादा कर चुकी हैं.
ये भी पढें: UP Election: कांग्रेस को जीरो सीट वाले अखिलेश के बयान पर प्रियंका ने पूछा- ज्योतिषी हैं क्या?
प्रियंका गांधी ने बताया कि वर्तमान समय में सिर्फ 9.4 प्रतिशत महिलाएं कामकाजी हैं. महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण का मतलब यह है कि कांग्रेस यदि 20 लाख रोजगार देगी तो आठ लाख रोजगार महिलाओं के लिए होंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कामकाजी महिलाओं के लिए 25 शहरों में सुरक्षित और नवीनतम सुविधाओं वाले छात्रावास बनाए जाएंगे, मनरेगा में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा बारहवीं की छात्राओं को स्मार्टफोन और ग्रेजुएट महिलाओं को स्कूटी देने का ऐलान भी अहम है. जाहिर है महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र लाकर कांग्रेस ने नई पहल की है.