UP election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जीरो सीट वाली टिप्पणी पर पलटवार किया है.
प्रियंका ने लखनऊ में कहा- अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ज्योतिषी हो सकते हैं. तभी उन्हें लगता है कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शून्य सीटें मिलेंगी, हम भी देखेंगे क्या होता है?
बता दें कि अखिलेश यादव ने 3 दिसंबर को बुंदेलखंड के झांसी में पत्रकारों से कहा था कि सूबे की सियासत में कांग्रेस पार्टी की भूमिका मुझे नहीं पता. यूपी की जनता कांग्रेस को नकार देगी. हो सकता है कांग्रेस की गिनती जीरो हो जाए. अखिलेश के इस बयान की काफी चर्चा हुई.
ये भी पढें: किसान आंदोलन क्या आज खत्म हो जाएगा, जानें मंगलवार को कहां फंसा पेंच?
अब इसी के जवाब में प्रियंका ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हम पूरी मेहनत कर रहे हैं. यूपी कांग्रेस प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक में पार्टी के अभियानों को घर-घर पहुंचाने पर चर्चा हुई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली प्रियंका ने महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत सीटें भी आरक्षित कर रखी हैं.