AAP Tiranga yatra: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी सियासी बिगुल बजा दिया है. पार्टी ने इसकी शुरुआत तिरंगा यात्रा से की है, जो आगरा से शुरू होकर मंगलवार को यूपी की राजनीति के हॉट स्पॉट अयोध्या पहुंची. इस यात्रा के साथ राम नगरी पहुंचे मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने यूपी में सरकार बनाने के लिए रामलला और अयोध्या के संतों से आशीर्वाद ले लिया है. सिसोदिया ने यूपी की योगी सरकार को जमकर निशाने पर लिया और कहा कि भगवान राम का पूरा जीवन भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि आज उसी भाईचारे का नारा बुलंद करने के लिए प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में तिरंगा यात्रा में लोगों की भीड़ जुटी है. उन्होंने कहा कि UP की जनता अब गुंडाराज नहीं रामराज्य चाहती है.
सिसोदिया ने कहा कि - हमारे दिल में हैं राम और हमारे बगल में है संविधान, अयोध्या में तिरंगा संकल्प यात्रा का यही है पैगाम. उन्होंने BJP और योगी को निशाने पर लेते हुए कहा कि - भाजपा और योगी सरकार ना है आम की, ना ही राम की. इन्होंने राम मंदिर के चंदे तक में घोटाला किया है.
सिसोदिया बोले कि योगी सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में ना गुंडाराज खत्म किया और ना ही भ्रष्टाचार. ना किसानों की आय दोगुनी हुई और ना ही युवाओं को रोजगार मिला. शिक्षा का हाल ये है कि ये लोग हमें स्कूल तक नहीं जाने देते और पुलिस लगा देते हैं. स्वास्थ्य का हाल क्या है ये हम सबने कोरोना काल में देख लिया है, अस्पतालों से लेकर गंगा किनारे तक इसके सबूत देखने को मिले. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ रामराज्य की बात करती है लेकिन लोगों से छल करती है. सिसोदिया बोले कि एक मात्र केजरीवाल सरकार ही है, जो राम के सिद्धांत पर सरकार चला रही है.