यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में स्थानीय सरकार ने फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) की कोविड (Covid) वैक्सीन (Vaccine) को 12 से 15 साल के बच्चों को देने की मंजूरी दे दी है. ब्रिटेन के दवा नियामक ने शुक्रवार को कहा कि काफी गहन समीक्षा के बाद यह पाया गया है कि अमुक वैक्सीन 12 से 15 साल के किशोर के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. यूके से पहले अमेरिकी (America) और यूरोपीय यूनियन (European Union)की तरफ से भी फाइजर की वैक्सीन को सुरक्षित बताया जा चुका है.
आपको बता दें कि विकसित देश अपनी अधिक से अधिक आबादी को टीका लगाने की दिशा में काम कर रहे हैं और उनकी योजना है कि जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी लोगों को टीका लगा कर सुरक्षित कर दें.