अस्पताल में जन्मे नवजात शिशुओं (newborn babies ) को अब जल्द ही आधार कार्ड (Aadhar card ) उपलब्ध करवाया जाएगा जिसकी जानकारी UIDAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ गर्ग ने दी. न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पतालों को एनरोलमेंट की सुविधा दी जाएगी जिसकी मदद से वो हाथों हाथ नवजात शिशुओं का आधार कार्ड बना सकेंगे. इस बाबत बर्थ रजिस्ट्रार के साथ टाइअप करने की कोशिश भी की जा रही है.
ये भी देखें । काबू नहीं आ रहा है Omicron: देश में 14 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 87 हुई
बच्चे के जन्म के समय एक फोटो क्लिक करने के द्वारा आधार कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. गर्ग ने बताया कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक्स नहीं लिया जाता लेकिन उनके माता-पिता में से किसी एक के साथ लिंक किया जाता है. बच्चे के पांच साल की उम्र पार करने के बाद उनका बायोमेट्रिक्स लेंगे. बकौल गर्ग देश की 99.7 फीसदी व्यस्क आबादी को आधार नंबर जारी किया जा चुका है और अब हमारा प्रयास है कि नवजात शिशुओं के नामांकन पर काम किया जाए. गर्ग ने कहा कि पिछले साल दूरदराज के इलाकों में 10 हजार कैंप लगाए थे और करीब 30 लाख लोगों को आधार कार्ड से एनरोल किया गया था.