भारी गर्मी (scorching heat) से बचने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक नायाब तरीका इजाद किया है. उसने ड्रोन के इस्तेमाल से बादलों को इलेक्ट्रिकल चार्ज कर आर्टिफिशियल बारिश (artificial rain) करा दी. यूएई में यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग के एक्सपर्ट्स ने ये तकनीकि विकसित की है...जिसमें बादलों को बिजली का जोर (electric shock) का झटका दिया जाता है. जिससे उनमें फ्रिक्शन पैदा होता है और बारिश (Rain) होती है.
दरअसल संयुक्त अरब अमीरात दुनिया के 10 सूखे देशों की लिस्ट में शामिल है. यहां साल में औसतन 3 इंच ही बारिश होती है. इन दिनों यहां के कई हिस्सों में पारा 45 से 50 डिग्री के बीच जा रहा है. इसी गर्मी से तपकर लोगों और पशु-पक्षियों की मौत हो रही है।
इस गर्मी से बचने के लिए यूएई ने आर्टिफिशियल बारिश का नायाब तरीका निकाला. मौसम विभाग ने रविवार को दुबई समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का वीडियो फुटेज जारी किया. विभाग ने बताया कि भारी बारिश के कारण Ail Ain शहर में झरने दिखाई दिए और ड्राइविंग करना मुश्किल हो गया.